पिंक लाइन पर चालक रहित मेट्रो जल्द होगी शुरू
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के 58.43 किलोमीटर के दायरे में मेट्रो को बगैर ड्रावइर चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। मेट्रो परिचालन शुरू करने से पहले मेट्रो रेल के सुरक्षा आयुक्त ने सोमवार को सुरक्षा से जुड़े पहलुओं का निरीक्षण कर लिया है। माना जा रहा है कि दो-तीन दिनों में सुरक्षा आयुक्त अपनी रिपोर्ट दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी) को सौंप देंगे। हरी झंडी मिलते ही पिंक लाइन पर भी मेट्रो सेवाएं ड्राइवरलेस हो जाएगी। उम्मीदन दिसंबर के पहले पखवाड़े में पिंक लाइन ड्राइवरलेस हो जाएगी। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में मजेंटा लाइन(37 कि.मी.) मेट्रो ड्रावरइलेस कर दी गई है। एक साल के अंदर(दिसंबर तक) दिल्ली मेट्रो की दूसरी लाइन को भी चालक रहित करना दिल्ली मेट्रो की एक बड़ी उपलब्धि होगी। दोनों लाइनों को जोड़ने के बाद दिल्ली मेट्रो का ड्रावरलेस का नेटवर्क का नाम दुनिया के सर्वाधिक लंबे कॉरिडोर में शुमार हो जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी)ने पिंक लाइन(मजलिस पार्क-शिव विहार) को ड्राइवरलेस करने के लिए सिग्नलिंग का काम पूरा कर लिया है। इसके बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने सोमवार को अनअटेंडेड ट्रेन ऑपरेशंस(यूटीओ)के लिए इस कॉरिडोर का निरीक्षण किया है। सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद सुरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिलते ही नवंबर के आखिर तक पिंक लाइन पर भी मेट्रो ड्राइवरलेस हो जाएगी।