नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज देश के 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। गौरतलब है कि भारत आज अपना 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम नेताओं ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया और सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने आगे कहा कि गणतंत्र दिवस सभी देशवासियों को एक सूत्र में बांधने वाला भारतीयता के गौरव का उत्सव है। उन्होंने कहा कि 1950 में 26 जनवरी के दिन ही भारत की इस गौरवशाली पहचान को औपचारिक रूप प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन हम हर साल अपने गतिशील लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता की भावना का उत्सव मनाते हैं।