नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को संगमनगरी प्रयागराज के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने यूपी की लाखों महिलाओं को आज बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत हमेशा की तरह लोगों के अभिवादन और स्थानीय भाषा में किया। पीएम मोदी ने अपने अनोखे अंदाज में कहा कि पिछले वर्ष कुंभ में हम ई पवित्र धरती पर आवा रहे, तब संगम में डुबकी लगाके अलौकिक आनंद आवा रहा। पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज से साहित्य की जो त्रिवेणी बही उसे आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी संपादक भी रहे। हमारी मातृशक्ति की प्रतीक यह तीर्थ नगरी मां गंगा यमुना और सरस्वती की संगम नगरी रही है। यह हमारा सौभाग्य है कि आप महिलाएं हमें आशीर्वाद देने आई हैं। आज यह तीर्थ नगरी नारी-शक्ति के इतने अद्भुत संगम की भी साक्षी बन रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में 1,000 करोड़ रूपये ट्रांसफर किए। इससे एसएचजी की 16 लाख से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 1.01 लाख लाभार्थियों के खातों में 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी ट्रांसफर की जाएगी। पीएम मोदी ने प्रयागराज में परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। पीएम मोदी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के लिए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है। अभी मुझे यहां मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की 1 लाख से ज्यादा लाभार्थी बेटियों के खातों में करोड़ो रूपये ट्रांसफर करने का सौभाग्य मिला। इस कार्यक्रम में लगभग दो महिलाएं मौजूद हैं। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, सांसद हेमा मालिनी और कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान पीएमओ के अनुसार यह कार्यक्रम पीएम मोदी के विजन के तौर पर जमीनी स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने, उन्हें आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि यूपी में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। लिहाजा, भाजपा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पूरी कोशिशें कर रही हैं। पीएम मोदी बीते महीने 6 बार यूपी का दौरा कर चुके हैं। पीएम मोदी ने गोरखपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, झांसी, ग्रेटर नोएडा और बलरामपुर में कई योजनाओं का उद्घाटन किया था।