आज सिरोही और राजसमंद के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, देंगे बड़ा संदेश

जयपुर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान राजसमंद और सिरोही का दौरा करेंगे। यहां वे 5 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर अपना प्रभाव बनाने की कोशिश करेंगे। उनका पूरा ध्‍यान  सिरोही, राजसमंद जालोर, पाली और उदयपुर जिले की सीटों पर रहेगा। बता दें कि विधानसभा की इन 26 सीटों में से 19 पर बीजेपी पहले से ही कब्‍जा किए हुए है। राजस्थान में बीजेनी की पहले से ही मजबूत अपने इस गढ़ पर पकड़ और पुख्ता करना चाहती है। वही, पीएम मोदी आज  अपने इस दौरे के दौरान राजस्थान के लोगों को  5500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। बता दें कि पीएम मोदी का पिछले 8 महीने में मरुधरा का यह पांचवा दौरा है।

 

बता दें कि मारवाड़ संभाग के पाली जिले की 6 सीटों में से पांच बीजेपी के पास है। वहीं सिरोही जिले की 3 में से 2 ,जालोर की 5 सीटों में से 4, मेवाड़ के उदयपुर की 8 में से 6, राजसमंद की 4 सीटों में से 2 पर बीजेपी का ने कब्जा किया हुआ है। राजस्थान में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। जिसके मद्देंनजर बीजेपी अपने पंरपंरागत गढ़ों को और मजबूत करने के साथ ही कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों पर अपना प्रभाव जमाने की पूरी जोर शोर से  कोशिश कर रही है। बता दें कि पीएम मोदी पिछली बार 30 सितंबर को आबूरोड आए थे. लेकिन रात को 10 बजे बाद पहुंचने के कारण वे सभा को संबोधित नहीं पाए थे।

पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
अता दें कि पीएम मोदी सभा से पहले नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे।  प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार जन-जन के आराध्य श्रीनाथजी के दर्शन करने आ रहे हैं। वहीं  श्रीनाथजी के दर्शन के बाद वे नाथद्वारा में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। फिर उसके बाद पीएम आबूरोड में अपनी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं जनसभा में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। उसके बाद पीएम ब्रह्मकुमारी में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 13 आईपीएस और 4000 पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा का मोर्चा संभाल रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *