हिमाचल प्रदेश को 11,000 करोड़ रूपये की सौगात देंगे पीएम मोदी…..

हिमाचल प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए छोटी काशी सज-धजकर तैयार हो गई है। हिमाचल सरकार के चार वर्ष पूरा होने का जश्न मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में सोमवार को पीएम मोदी की मौजूदगी में मनाया जाएगा। आप सभी को बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी यहां जनसभा करेंगे। वह दो घंटे रूकेंगे। पीएम मोदी प्रदेश को 11,000 करोड़ रूपये की सौगात भी देंगे। इस दौरान सेकेंड ग्राउंड सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान 200 निवेशक मंडी पहुंच चुके हैं। वहीं पांच चुनिंदा निवेशकों से पीएम मोदी बातचीत भी करेंगे।जानकारी के मुताबिक मौसम साफ रहा तो पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर सोमवार की सुबह कांगणीधार हेलीपैड पर उतरेगा। वहीं कांगणीधार में लैंडिंग नहीं हो पाई तो नेर ढांगू या बहु तकनीकी कॉलेज सुंदरनगर में हेलिकॉप्टर उतारा जाएगा। 11:00 बजे वह मंच पर पहुंचेंगे और 12:00 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर जमीन से आसमान तक कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। वहीं 2,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। आप सभी को बता दें कि सात हजार करोड़ की रेणुका बांध परियोजना और 1,800 करोड़ की 210 मेगावाट से अधिक की लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखेंगे। वहीं 2,000 करोड़ रुपये की शिमला जिले में पब्बर नदी पर बनी 111 मेगावाट की सावड़ा कुड्डू पनबिजली परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 700 करोड़ रुपये से बनने वाली 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *