पीएम मोदी आज करोड़ों की देंगे सौगात, पांच चुनिंदा निवेशकों से करेंगे बातचीत

हिमाचल प्रदेश। पीएम मोदी के स्वागत के लिए छोटी काशी सज-धजकर तैयार है। सरकार के चार साल पूरा होने का जश्न मंडी के ऐतिहासिक मैदान में सोमवार को पीएम मोदी की मौजूदगी में मनाया जाएगा। यहां पीएम मोदी जनसभा करेंगे। पीएम मोदी प्रदेश को 11,000 करोड़ रुपये की सौगात भी देंगे। सेकेंड ग्राउंड सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा। 200 निवेशक मंडी पहुंच गये हैं, जिसमें पांच चुनिंदा निवेशकों से पीएम मोदी बातचीत भी करेंगे। पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर सुबह लगभग 10:00 बजे कांगणीधार हेलीपैड पर उतरेगा और 11:00 बजे वह मंच पर पहुंचेंगे तथा 12:00 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर जमीन से आसमान तक कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। 2,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारीयों को तैनात किया गया हैं। पीएम मोदी की रैली में जाने वाली बसों में 40 से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे तथा बसों में सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी। सवारियों के लिए बसों के भीतर मास्क लगाना अनिवार्य होगा तथा बिना मास्क बस में बैठने नहीं दिया जाएगा। निगम प्रबंधन ने इस बारे में  दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

निगम की 1000 बसों और निजी ऑपरेटरों की 500 बसों में लोगों को लाया जाएगा जबकि एचआरटीसी की 300 बसें स्पेयर भी रखी गई हैं। कुछ रूटों पर सेवाएं प्रभावित होंगी लेकिन लंबे रूटों पर परिवहन सेवाएं बाधित नहीं रहेंगी। पीएम मोदी के हिमाचल दौरे के दौरान बारिश खलल डाल सकती है क्‍योंकि प्रदेश और जिला मंडी में पिछले तीन दिनों से मौसम खराब है। निचले क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी का क्रम शाम तक जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *