वाराणसी। वाराणसी में आज से काशी तमिल संगमम की शुरुआत हो रही है। आज पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए वाराणसी आएंगे। काशी तमिल संगमम का शुभारंभ करने के लिए पीएम मोदी दोपहर दो बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड तक जाएंगे। समारोह में पीएम काशी से तमिलनाडु के अटूट रिश्तों पर आयोजित प्रदर्शनी एवं मेले का भी शुभारंभ करेंगे।
राजराजेश्वर शिव की नगरी काशी में पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष रामेश्वरम की कला और संस्कृति नजर आएगी। उत्तर और दक्षिण की संस्कृति को एकाकार करने वाले काशी-तमिल संगमम का उद्घाटन आज पीएम नरेंद्र मोदी बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान पर करेंगे। इस दौरान वह डेढ़ घंटे तक पंडालों का अवलोकन करेंगे और तमिलनाडु से आए अधीनम, विद्यार्थियों और कलाकारों से भी रूबरू होंगे।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी करेंगे स्वागत :
पीएम नरेंद्र मोदी की स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर उनके साथ रहेंगे। बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,सीएम योगी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे।