पीएम मोदी के कार्यों से मिली नई पहचान: कैलाश विजयवर्गीय

उत्‍तराखंड। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को हताश और निराश पार्टी बताते हुए कहा कि देश और दुनिया में आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से भारत को नई पहचान मिलने से देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। रूद्रप्रयाग जिले में अगस्त्यमुनि के रामलीला मैदान में विजय संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हरीश रावत राम मंदिर पर सवाल उठाया करते थे, हम उन्हें अयोध्या में सपरिवार रामलला के दर्शन करने के लिए आमंत्रित करते हैं। इससे उनके सारे राजनीतिक पाप धुल सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित उज्जवला योजना, आलवेदर रोड, रेल परियोजना, सैनिकों का सम्मान, घर-घर नल, किसान सम्मान और कोरोना काल में किए कार्यों को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने विजय संकल्प यात्रा में मिल रहे भारी जनसमर्थन की सराहना की, उन्‍होंने कहा कि इस बार भाजपा उत्तराखंड में 60 से अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने बाबा केदारनाथ के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथाह प्रेम और विश्वास को याद दिलाते हुए कहा कि यह केदारनाथ की धरती राज्य और देश में भाजपा के प्रति संकल्प और स्पष्ट संदेश देगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने एक सप्ताह से जारी विजय संकल्प रैली में मिल रहे भारी जन समर्थन को उत्साहजनक बताते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस अपने अंतर्द्वंद्व में घिरी है और उसके नेता हताश और निराश हैं। जबकि पांच सालों में उत्तराखंड में भाजपा ने कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं और इस यात्रा के माध्यम से इन कार्यों से जनता को अवगत कराकर जनमत अपने पक्ष में करना है। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव निकट आते ही कई राजनीतिक पार्टियां और चुनावबाज लोग सक्रिंय हो जाते हैं। लोगों को कमजोर हाथों में सत्ता नहीं सौंपनी चाहिए, वरन डबल इंजन की भाजपा सरकार को भारी बहुमत देना चाहिए। इससे राज्य का चहुंमुखी विकास हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *