नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सात न्यायाधीशों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पांच और राजस्थान हाईकोर्ट में दो जजों की नियुक्ति की गई है। कानून व न्याय मंत्रालय के अनुसार ये सातों वकील हैं, जिन्हें जज नियुक्त किया गया है। इस माह के आरंभ से लेकर अब तक सरकार जजों की नियुक्तियों की कई अधिसूचना जारी कर चुकी है। इनकी सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की थी। इसके साथ ही मंत्रालय ने आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस के. ललिता कुमारी का तबादला तेलंगाना हाईकोर्ट में करने की भी अधिसूचना जारी कर दी। देश की 25 हाईकोर्टों में जजों की स्वीकृत संख्या 1098 है। कानून मंत्रालय द्वारा पब्लिक डोमेन में उलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार एक सितंबर को इनमें से 465 पद रिक्त थे।