जम्मू कश्मीर। रविवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे परियोजना का जायजा लेने के लिए रियासी जिले के बक्कल पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने परियोजना के कार्यों का भी निरीक्षण किया। केंद्रीय रेलवे मंत्री ने यहां भूमि पूजन किया। इसके बाद ट्राली के जरिये पुल को पार किया।
महत्वाकांक्षी उधमपुर श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना पर बक्कल और कौड़ी रेलवे स्टेशन को मिलाने वाले चिनाब दरिया पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ट्रेन को दौड़ाने से पहले ट्राली चलाने का सफल परीक्षण किया गया है। इससे पहले शनिवार को रेलवे अधिकारियों ने बक्कल से कौड़ी तक ट्राली में बैठ कर पुल को पार किया। वहीं, मौजूद कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।
मालूम हो कि दरिया चिनाब पर निर्मित पुल कश्मीर में जम्मू से रेल जोड़ेगा। इससे पहले ग्राबरयोतरा से बक्कल तक सात किमी टनल को बनाने का काम पूरा किया गया है। अंजी खडड पर केबल ब्रिज का काम तेजी से जारी है। रियासी जिला के खनीकोट, सावलाकोट में नौ किमी लंबी टनल को भी खोल दिया गया है। वहां पर पटरी बिछाने का काम भी जारी है। बक्कल व कौड़ी के अंतिम छोर को मिलाने का काम प्रगति पर है, जिसके पूरा होते ही पुल दोनों हिस्सों से मिल जाएगा।