रैली स्थल की होगी बैरिकेडिंग, प्रत्याशी उठाएगा खर्च

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की रैलियों में कोविड-19 नियमों की अनदेखी पर छपी खबर के बाद निवार्चन अधिकारी मंडी ने संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को चुनावी प्रचार में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सख्त हिदायत जारी की है। चुनावी प्रचार संबंधी नियमों को दोहराते हुए कहा कि राजनीतिक रैली में इंडोर में 200, खुले मैदान में 500, जबकि स्टार प्रचारक की रैली में 1000 लोग शामिल हो सकते हैं। रैली स्थल की पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की जाएगी, कॉर्डन ऑफ/बैरिकेडिंग पर आने वाले खर्चे का वहन उम्मीदवार या पार्टी को करना होगा। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक राष्ट्रीय व राज्य दलों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 20 जबकि गैर पंजीकृत दलों के लिए यह संख्या 10 तक सीमित की गई है। चुनावी प्रचार में रोड शो, मोटर, बाइक, साइकिल रैली की अनुमति नहीं होगी। नुक्कड़ सभाओं में स्थान की उपलब्धता के अनुरूप अधिकतम 50 लोगों के एकत्र होने की अनुमति रहेगी। इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा। वहीं वर्चुअल सभाओं में एक स्थान पर 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने की मनाही है। स्टार प्रचारक को छोड़कर उम्मीदवार अथवा राजनीतिक दलों को अधिकतम 20 वाहनों के जरिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रचार की अनुमति है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निगरानी के लिए गठित टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं। निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने सभी उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों से चुनावी प्रचार में निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नियम कायदों का पूरा पालन तय बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह सभी का दायित्व है कि कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित रखने के लिए प्रचार में कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने पर जोर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *