इंडिया में लॉन्च हुईं स्पोर्ट्स बाइक, 1 लाख से भी कम कीमत

गैजेट्स। टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में हाल ही में टीवीएस रेडर स्पोर्ट्स बाइक का सिंगल सीट वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह अब रेडर का सबसे किफायती वर्जन है, क्योंकि ड्रम वैरिएंट को बंद कर दिया गया है। रेडर अब स्टैंडर्ड रूप से फ्रंट-डिस्क के साथ आएगी। रेडर सिंगल-सीट की कीमत 93,719 रुपये है। स्प्लिट सीट वैरिएंट और टॉप-स्पेक SX वैरिएंट की बिक्री भी जारी रहेगी। इनकी कीमत ₹94,719 और ₹1,00,820 है। सभी कीमत एक्स-शोरूम हैं।

स्प्लिट सीट और सिंगल सीट वेरिएंट लगभग एक जैसे हैं। कलर और सीट डिजाइन में बड़ा अंतर है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि सिंगल-सीट वैरिएंट सिंगल-पीस सीट के साथ आती है, जिसे स्प्लिट-सीट के मुकाबले ज्यादा आरामदायक और बड़ा माना जाता है। इससे बाइक चलाने वाले और पीछे बैठने वाले को ज्यादा जगह मिल जाती है। इसके अलावा सिंगल-सीट वैरिएंट को केवल स्ट्राइकिंग रेड कलर में बेचा जाएगा, जबकि स्प्लिट-सीट वेरिएंट को फेयरी येलो, ब्लेजिंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विकेड ब्लैक में बेचा जाएगा। टॉप-एंड SX वैरिएंट केवल फायरी येलो और विकेड ब्लैक कलर स्कीम में पेश किया गया है।

डिजाइन और फीचर्स
नए वेरिएंट के फ्रंट में डिस्क और पीछे की तरह ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सिंगल स्प्लिट वैरिएंट में डाउनट्यूब फ्रेम का उपयोग कर रहा है, जिसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। रेडर का वजन मात्र 123 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। यह ट्यूबलेस टायर्स के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है। फीचर्स के मामले में रेडर सिंगल-सीट एलईडी लाइटिंग, हेलमेट अटेंशन इंडिकेशन, साइड स्टैंड कट-ऑफ, सीट के नीचे स्टोरेज, एक यूएसबी चार्जर और एक एलसीडी स्क्रीन से लैस है।

इंजन और रफ्तार
टीवीएस रेडर में 124.8 सीसी का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो 7,500 आरपीएम पर 11.22 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. रेडर में 2 राइडिंग मोड भी मिलते है। यह बाइक 5.9 सेकंड के 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *