सूरत में आप के 6 पार्षद बीजेपी में शामिल

सूरत। गुजरात के सूरत शहर में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा। स्थानीय निकाय में आप के 6 पार्षद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। पार्टी के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इन पार्षदों ने गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी की मौजूदगी में शुक्रवार देर रात बीजेपी का दामन थाम लिया। फरवरी 2021 में सूरत नगर निगम चुनाव में ‘आप’ ने शानदार प्रदर्शन किया था और 120 सदस्यीय नगर निगम में 27 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल बनी थी। बीजेपी को 93 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के 5 पार्षद फरवरी 2022 में भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन उनमें से एक पार्टी में लौट आया था। अब 6 और पार्षदों के सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने से नगर निगम में ‘आप’ के सदस्यों की संख्या घटकर 17 रह गई है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने पत्रकारों से कहा, ‘आज आम आदमी पार्टी का असली चेहरा देश के सामने आ गया है। जिस तरीके से उसके नेताओं ने गुजरात और राज्य के लोगों का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, उसे देखते हुए पार्टी के पार्षद अपने वार्डों के विकास का संकल्प लेकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं।’ भाजपा से जुड़ने वाले छह पार्षदों में से एक रुता खेनी ने कहा कि उन्होंने बीजेपी की विचारधारा और पीएम नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *