बिजनेस। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। गुरुवार को वैश्विक बाजार में कमजोरी और RBI की ओर से ब्याज दरों पर फैसला आने के दिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिख रहा है। इससे पहले एशियाई बाजारों पर भी बिकवाली का असर दिखा। निक्केई और कोस्पी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। एसजीएक्स निफ्टी में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 80.58 (-0.13%) अंकों की गिरावट के साथ 59,608.73 अंकों के स्तर पर जबकि निफ्टी 26.20 (-0.15%) अंक टूटकर 17,526.40 अंकों के लेवल पर कारोबार करते दिख रहा है।