नई दिल्ली। देश के कई बड़े कार निर्माता इसी हफ्ते भारत में कुछ और नए मॉडल्स को पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। आने वाले सप्ताह में सीएनजी मॉडल्स से लेकर प्रीमियम एसयूवी जैसे मॉडल्स पेश किए जाएंगे। भारतीय ऑटो निर्माता टाटा मोटर्स 17 जनवरी को देश में सफारी डार्क एडिशन लॉन्च करेगी। आगामी मॉडल देश में पेश किया जाने वाला पांचवां डार्क एडिशन मॉडल होगा। पिछले डार्क एडिशन वर्जन में देखा गया था। आगामी सफारी डार्क एडिशन को भी इसी तरह के इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट मिलेंगे। ये मौजूदा 2.0-लीटर डीजल द्वारा संचालित होगा जो 168bhp और 350Nm का टार्क उत्पन्न करता है। यह इंजन सिक्स-स्पीड मैनुअल या सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक विकल्प के साथ भी उपलब्ध हो सकता है।
टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में 19 जनवरी को सीएनजी कार्स पेश करने का ऐलान किया था। टियागो कंपनी के लाइन-अप का पहला मॉडल होगा जो सीएनजी विकल्प में ऑफर किया जाएगा। कंपनी टिगोर सीएनजी को भी लॉन्च कर सकती है। दोनों ही मॉडल्स साल 2021 में कई बार टेस्ट के दौरान नजर आए हैं। हाल ही में लॉन्च हुई पंच सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी देश में कई बार टेस्ट के दौरान नजर आई थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका सीएनजी वर्जन भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।