नई दिल्ली। भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू कर दी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल रिक्रूटमेंट पोर्टल rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले बीएसएफ द्वारा सगंठन द्वारा रोजगार समाचार सप्ताह 8-14 जनवरी में जारी बीएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती अधिसूचना 2022 के मुताबिक, विभिन्न ट्रेड में कुल 2788 पदों पर भर्ती की जानी है।
इन पदों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। बाद में नियमित (स्थायी) नियुक्ति का भी प्रावधान है। उम्मीदवार नीचे दिये गये लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को बीएसएफ कॉन्सटेबल अप्लीकेशन 2022 पेज पर पहले पंजीकरण करना होगा और फिर अगले चरणों में मांगे गये विवरणों को भरकर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भरना होगा जिसका भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों से कर पाएंगे।