रिलेशनशिप। लाइफ के सभी रिश्तों से बेहद खास दोस्ती का रिश्ता होता है। हर किसी की जिंदगी में कोई न कोई बेस्ट फ्रेंड जरूर होता है। कुछ लोगों का फ्रेंड सर्कल बड़ा होता है, वहीं ज्यादातर लोगों के कुछ चुनिंदा दोस्त होते हैं। कई लोग चाहकर भी ज्यादा दोस्त नहीं बना पाते हैं। स्कूल, कॉलेज और प्रोफेशनल लाइफ में मिलनसार होने के कारण कई लोग दोस्ती करने में माहिर होते हैं।
वहीं कुछ लोग दूसरों से जल्दी घुल-मिल नहीं पाते हैं। जिसके चलते उन्हें दोस्ती करने में काफी दिक्कत आने लगती है। हालांकि दोस्त बनाने के कुछ रूल्स आपकी परेशानी को सॉल्व कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं दोस्ती करने के कुछ आसान टिप्स के बारे में-
स्माइल करते हुए दें इंट्रो:-
अगर आप किसी नई जगह पर गए हैं, तो वहां मौजूद लोगों को स्माइल के साथ अपना परिचय देना न भूलें। इससे अधिकतर लोग आपसे जल्दी इम्प्रेस हो जाएंगे और लोग आपसे बात करने में दिलचस्पी लेने लगेंगे। ऐसे में धीरे-धीरे आपके कई दोस्त बन जाएंगे।
दोस्तों की बात सुनें:-
दोस्त बनाने के लिए सबसे पहले आपको दूसरों की बात सुननी चाहिए। जिससे आप उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकेंगे। वहीं बातचीत बढ़ने से दोस्ती होने की संभावना भी ज्यादा हो जाती है। हालांकि अगर आप दूसरों की बातें सुने बिना अपनी ही बात करते रहेंगे, तो इससे ज्यादातर लोग बोर हो जाएंगे और आपसे दूर रहना पसंद करेंगे।
अपशब्द कहने से बचें:-
दोस्तों के बीच में आप किसी भी भाषा का इस्तेमल कर सकते हैं। ऐसे में दोस्त आपकी बात का बिल्कुल बुरा नहीं मानते हैं। अनजान लोगों से दोस्ती करते समय भाषा पर विशेष ध्यान दें और अपशब्द कहने से बचें। इससे दूसरों पर आपका इम्प्रेशन खराब हो सकता है।
ज्यादा हंसी-मजाक करने से बचें:-
नए लोगों से दोस्ती करते टाइम कोशिश करें आप उनका मजाक न उड़ाएं। इससे न सिर्फ सामने वाले व्यक्ति को आपकी बात बुरी लग सकती है बल्कि आपका पहला इम्प्रेशन भी खराब हो जाता है। इसलिए दोस्ती में कंफर्टेबल होने के बाद ही दोस्तों के साथ हंसी-मजाक करना बेहतर रहता है।