सैमसंग का यह सस्ता फोन नए साल में होगा लॉन्च

गैजेट्स। सैमसंग ने अपने नए सस्ते फोन Samsung Galaxy F04 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की टीजर इमेज लीक हो गई है। इमेज लीक के मुताबिक फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। ये भी दावा किया जा रहा है कि इस फोन को Galaxy A04e के री-ब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

कीमत :-  

रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy F04 को जनवरी के पहले सप्ताह में ही लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि फोन को 8 हजार से कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से की जाएगी और इसकी शुरुआती कीमत 7,499 रुपये होने वाली है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसके साथ 8 जीबी (4 जीबी फिजिकल रैम + 4 जीबी वर्चुअल रैम) तक की वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फोन दो कलर ऑप्शन पर्पल और ग्रीन कलर में आएगा।

स्पेसिफिकेशन :-

Samsung Galaxy F04 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके साथ 6.5 इंच की डिस्प्ले का सपोर्ट मिल सकता है, जो कि एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। फोन को वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच में पेश किया जाएगा, जिसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिलेगा।

बैटरी लाइफ :-

Samsung Galaxy F04 के साथ ऑक्टा कोर प्रोसेसिंग पावर और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ 5,000 एमएएच की क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलने वाली है, जो कि टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *