ब्यूटी टिप्स। सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं के कारण स्किन फटने लगती है और बेजान नजर आने लगती है। इसीलिए सर्दियों में स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और मुलायम बनाए रखने के लिए थोड़ी एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है। ऐसे में अधिकतर लोग सर्दियां शुरू होते ही अलग-अलग तरह के महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है और आप विंटर ड्राइनेस को नेचुरली खत्म कर हाइड्रेटेड और हेल्दी स्किन पाना चाहते हैं, तो घर में आसानी से उपलब्ध नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आज हम आपके लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार किए गए कुछ बेहतरीन और फायदेमंद शीट मास्क लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इन शीट मास्क के बारे में-
गुलाब जल और ग्लिसरीन शीट मास्क:-
सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन को हाइड्रेटेड रखने और स्किन में मॉइश्चर रखने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल लंबे समय से किया जाता रहा है। वहीं गुलाबजल एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो स्किन को फ्री रेडिकल और सेल्स डैमेज से प्रोटेक्ट करता है।
गुलाब जल और ग्लिसरीन शीट मास्क ऐसे बनाएं:-
1 कॉटन फेस शीट मास्क लेकर 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन में 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलाकर एक स्मूद मिक्सचर तैयार कर लें और तैयार किए गए मिक्स में कॉटन शीट को डुबाकर चेहरे पर कम से कम 20 मिनट के लिए अप्लाई करें। शीट मास्क को हटाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।
एलोवेरा जेल और कैमोमाइल शीट मास्क:-
सर्दियों के मौसम में ड्राई और हाइड्रेटेड स्किन के लिए एलोवेरा जेल और कैमोमाइल शीट मास्क एक बेहतरीन उपाय है। एलोवेरा जेल में मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती है और कैमोमाइल अमीनो एसिड से भरपूर होता है, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में सहायक है।
एलोवेरा जेल और कैमोमाइल शीट मास्क ऐसे बनाएं:-
1 कॉटन फेस शीट मास्क लेकर 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 से 5 ड्रॉप्स कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल मिला लें एक्स्ट्रा पोषण के लिए ग्रीन टी को पानी में मिलाकर भी मिक्स कर सकते हैं। सभी सामग्रियों को एक प्लेट में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और मास्क शीट को लगभग 15 मिनट तक मिक्सचर में डुबाकर छोड़ दें। 15 मिनट बाद मास्क को अप्लाई करें और 20 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें।