Union Budget 2024: आज यानी 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी. इस बजट में करदाताओं को वित्त मंत्री से किसी बड़े राहत के ऐलान की उम्मीद है. वहीं, बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा.
यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा. संसद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी संसद पहुंच चुके है.
इसे भी पढ़ें:- Sawan 2024: आगरा के इस शिवालय में है अद्भुत शिवलिंग, दिन में तीन बार बदलता है इसका रंग