Union Budget 2025-26: संसद में बजट सत्र के दूसरे भाग के तहत आज यानी शुक्रवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट को पास किया जाना है. इसके लिए भाजपा ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है. साथ ही लोकसभा में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने को कहा है.
गिलोटिन प्रक्रिया अपनाई जाएगी
भाजपा ने सांसदों को जारी किए गए व्हिप में कहा है कि “लोकसभा में सभी भाजपा सांसदों को सूचना दी जाती है कि शुक्रवार को बजट 2025-26 की विभिन्न मांगों को पारित करने के लिए गिलोटिन किया जाएगा, जिसके लिए भाजपा के सभी सांसदों से अनुरोध है कि वे पूरे दिन लोकसभा में मौजूद रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें.” बता दें कि हर साल बजट को पास कराने के लिए सत्ताधारी पार्टी अपने सांसदों को व्हिप जारी करती है.
क्या होती है गिलोटिन प्रक्रिया?
गिलोटिन को संसद में एक बड़ी रणनीति के रूप में देखा जाता है. इसका इस्तेमाल किसी विधेयक को चर्चा की अनुमति दिए बिना पारित करवाने में तेजी लाने के लिए किया जाता है. यदि सरकार किसी विधेयक को जल्द से जल्द पारित कराना चाहती है और विपक्ष इसमें देरी कर रहा है तो संसद में गिलोटिन प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ समेत सभी राशिवालों के लिए कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़ें दौनिक राशिफल