PM Modi potrait in surat: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन है। देश-विदेश में प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से कई लोग उनके प्रशंसक बन गए हैं, ऐसे में ही सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक आनोखा फैन देखने को मिला है। जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7,200 हीरों से तस्वीर बनाई है।
जी हा. आपको जानकर हैरानी होगी कि सूरत के विपुल जेपीवाला ने 7,200 हीरों से जड़ी नौ से भी अधिक तस्वीर बनाई है, जो वह प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर उपहार स्वरूप भेंट करेंगे। दरअसल, विपुल पेशे से आर्किटेक्ट इंजीनियर हैं। विपुल जेपीवाला अब तक कई लोगों के घरों में इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर काम कर चुके हैं, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें कुछ अलग करने की चाहत महसूस हुई और उन्होंने अलग-अलग तरह के चित्र बनाने शुरू कर दिए।
सूरत दुनिया में हीरा नगरी से मशहूर है, इसलिए विपुलभाई भी हीरों से प्रधानमंत्री का चित्र बनाना चाहते थे। विपुल जेपीवाला का यह चित्र लगभग साढ़े तीन महीने की अवधि के बाद पूरा हुआ। आपको बता दें कि इस चित्र को बनाने में तीन अलग-अलग रंगों के हीरों का इस्तेमाल किया गया है। ये अमेरिकी हीरे हैं, जो असली हीरे की तरह दिखते हैं।
इसके अलावा इन हीरों को चिपकाने के लिए एक विशेष प्रकार के गोंद का इस्तेमाल किया जाता है। इन हीरों को लंबे समय तक चिपकाए रखने के लिए एक खास तरह की बैकग्राउंड सीट ली गई है।