विंध्याचल धाम: श्रद्धालुओं के लिए बिना टिकट ई-बस और गोल्फ कार्ट ई-रिक्शा के इंतजाम

मिर्जापुर। मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए चैत्र नवरात्रि में पहली बार बिना टिकट ई-बस और गोल्फ कार्ट ई-रिक्शा का श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम किया गया हैं। इसके साथ ही पहली बार इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के बिंदु पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। लेकिन इस नवरात्रि में विंध्याचल धाम में भीड़ बहुत कम हैं।

विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी दरबार में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो चुका हैं,जो 30 मार्च तक चलेगा। चैत्र नवरात्रि में दूर-दराज से विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार कुछ अलग इंतजाम प्रशासन की ओर से किए गए हैं। पहली बार बिना टिकट ई-बस और गोल्फ कार्ट ई-रिक्शा श्रद्धालुओं के लिए लगाया हैं। इलेक्ट्रॉनिक बस त्रिकोण मार्ग पर श्रद्धालुओं को ले जा रही है मां विंध्यवासिनी मंदिर से लेकर कालीखोह और अष्ठभुजा मंदिर तक ले जाकर दर्शन करा रही है। तो वही गोल्फ कार्ट ई-रिक्शा दिव्यांग असहाय लोगों को वाहन स्टैंड से लेकर मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचा रहे हैं यह पूरे नौ दिन सेवा देंगे।

मां विंध्यवासिनी मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित अटल चौक के पास प्रयागराज हाईवे पर इंडियन स्टैंडर्ड टाइम स्थान पर पहली बार सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया गया हैं। इंडियन स्टैंडर्ड टाइम पर नवरात्रि में मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने यादगार के लिए सेल्फी ले सकेंगे। बता दें कि भारत का मानक समय यहीं से तय होता है, विंध्याचल से ही प्रधान मध्याह्न रेखा 82.5 पूर्वी देशांतर गुजरती है। 2007 में भूगोल के जानकारों के एक दल आकर इसको चिन्हित किया था। साथ ही वेद पुराण के अनुसार लंकाधिपति रावण भी अपनी ज्योतिष गणित की गणना के लिए विंध्याचल आया करता था।

नवरात्रि मेले में पहले चैत्र महोत्सव का आयोजन किया जाता था लेकिन कई सालों से नहीं होता था इस बार विंध्य महोत्सव के नाम से कार्यक्रम एक बार फिर शुरू कर दिया गया है नवरात्रि पहले दिन लोक गायिका मालनी अवस्थी ने गीत प्रस्तुत की। उनको सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोग पहुंचे थे। विंध्य महोत्सव का कार्यक्रम 22 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा हर दिन अलग-अलग कलाकार देश प्रदेश के पहुंचेंगे।

नवरात्रि में दुर्गा के नौ रूपों की पूजा आराधना की जाती है। विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी मां काली खोह और मां अष्टभुजा विराजमान हैं जो नौ रूप में दर्शन देती है। नवरात्रि का मेला शुरू हो गया है जिला प्रशासन के तमाम सुविधाओं व्यवस्थाओं के बावजूद भी इस बार की नवरात्रि में भीड़ कम दिख रही है। स्थानीय लोगों की माने तो पिछले नवरात्रि से इस नवरात्रि में भीड़ कम है सप्तमी अष्टमी नवमी में भीड़ आने की उम्मीद है। दो दिन में लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है।

नवरात्रि का आज तीसरा दिन है। दो दिन के नवरात्रि में बड़े नेताओं की बात किया जाए तो केवल कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने दर्शन किया है।  बता दें कि ई-बस और गोल्फ कार्ट ई-रिक्शा का केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल तो विंध्य महोत्सव का शुभारंभ आशीष पटेल ने की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *