नई दिल्ली। मिजोरम पुलिस ने ड्रग की तस्करी मामले में सोमवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने करीबन पांच किग्रा क्रिस्टल मेथमफेटामाइन जब्त किया। क्रिस्टल मेथमफेटामाइन एक प्रकार की दवा है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से दवाई बनाने के लिए किया जाता है। यह दवा लोगों को नशे की लत का शिकार भी बना सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच ग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन की कीमत 10 करोड़ रुपये है। इस मामले में आगे की जांच के लिए बावंगकान थाने में एनडीपीएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।