Coconut Oil Side Effect: नारियल का तेल एक प्राकृतिक तेल होता है, जिसे सूखे नारियल से तैयार किया जाता है. ऐसे में बहुत से लोग मॉइस्चराइजर की जगह इसी का इस्तेमाल करते हैं. वैसे तो इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को कई सारे फायदे भी होते है तो वहीं, कई नुकसान भी होते है. कुछ लोगों को इसे अपने त्वचा पर लगाने से बचना चाहिए. ऐसे में चलिए जानते है कि किन लोगों को इस तेल के इस्तेमाल से बिल्कुल ही दूर रहना चाहिए.
तैलीय त्वचा वाले लोग
बता दें कि यदि आपकी त्वचा काफी ज्यादा तैलीय है, तो आपको नारियल तेल के प्रयोग से बचना चाहिए. दरअसल, नारियल तेल में कॉमेडोजेनिक होता है, मतलब ये तेल आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर सकता है. इससे मुंहासे होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
मुंहासों की समस्या से ग्रस्त लोग
वहीं, अगर आपकी त्वचा पर पहले से ही मुंहासे हैं तो नारियल तेल लगाने से यह समस्या और बढ़ सकती है क्योंकि यह छिद्रों को बंद कर सकता है. ऐसे में नारियल तेल का इस्तेमाल कतई न करें.
एलर्जी से परेशान लोग
ज्यादातर लोगों को त्वचा पर एलर्जी काफी जल्दी हो जाती है. ऐसे में इन लोगों को भी नारियल तेल इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. बिना पैच टेस्ट के इसके इस्तेमाल से खुजली, लालिमा, जलन या सूजन हो सकती है. एलर्जी का संदेह हो तो पैच टेस्ट करना बेहतर होता है.
इसे भी पढें:- Mental Health के लिए वरदान है सिलाई और बुनाई! स्टडी में हुआ इसका खुलासा