बढ़ रहा है रामगंगा बांध का जलस्तर, सात जिलों में जारी हुआ अलर्ट

बिजनौर। बिजनौर में कालागढ़ के रामगंगा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण यूपी के सात जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने यूपी के चार आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, सात जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को बाढ़ की चेतावनी जारी की है। बाढ़ के दौरान नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ से बचाव एवं सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते रामगंगा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ते हुए 355 मीटर की ओर पहुंच रहा है। बांध के स्टैंडिंग ऑर्डर के अनुसार यदि अगस्त में बांध का जलस्तर 355 मीटर हो जाता है तो ऐसे में बांध से अतिरिक्त पानी की निकासी नदी में किए जाने का प्रावधान है। गुरुवार को रामगंगा बांध का जलस्तर 354.500 रिकॉर्ड किया गया। पहाड़ों से वर्षा का पानी रामगंगा बांध के जलाशय में लगातार आ रहा है। लगातार बढ़ते जलस्तर को लेकर रामगंगा बांध प्रशासन ने विषम स्थिति का सामना करने के लिए सारी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बांध के बढ़ते जलस्तर को लेकर अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने कानपुर, बरेली, मुरादाबाद एवं मेरठ के आयुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद जनपदों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बाढ़ चेतावनी का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि बांध से पानी की निकासी की जा सकती है। जिससे नदी में निम्न बाढ़ की स्थिति बनेगी। हो सकता है उस समय नदी के बहाव क्षेत्र को खाली कराने का समय न मिल सके, इसलिए इस परिस्थिति में प्रभावी कार्रवाई की जाए। रामगंगा बांध से निकासी किए गए पानी का प्रवाह कालागढ़ के अफजलगढ़ बैराज से होकर हरेवली बैराज होकर भूतपुरी से स्योहारा के सिपाहियोवाला से होते हुए मुरादाबाद होकर आगे बढ़ता है। नदी के तटीय इलाकों में हो रही खेती व अतिक्रमण के चलते नदी के प्रवाह क्षेत्र में बाधाएं आ गई हैं, जिससे नदी का जल किनारों से उफन कर नदी की घाटी में फैल जाता है, इससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। नदी का पानी मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अमरोहा, शाहजहांपुर, फरुर्खाबाद के तटवर्ती इलाके में बाढ़ की स्थिति ला देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *