Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि डीआरजी, सीआरपीएफ 229, कोबरा की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें छह नक्सली ढेर हो गए.
वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला सहित छह नक्सली मारे गए हैं. यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के चिकुरबत्ती-पुसबाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई. मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक महिला सहित छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए. फिलहाल मौके पर तलाशी अभियान जारी है.
Bijapur Naxalite Encounter: ग्रामीणों की हत्या के बाद चलाया ऑपरेशन
बता दें कि तीन ग्रामीणों की हत्या के बाद सुरक्षाबलों की टीम पोलमपल्ली, चिपुरभट्टी इलाके में तलाशी अभियान पर निकली थी. इसी बीच सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन में डीआरजी, सीआरपीएफ 229, कोबरा की टीम शामिल थी.
इसे भी पढ़े:- Delhi: हाईकोर्ट से CM केजरीवाल को बड़ा झटका, ED की रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर टली सुनवाई