Jammu Kashmir: आज तिरुपति बालाजी मंदिर का खुलेगा कपाट, LG मनोज सिन्हा करेगें उद्घाटन

Tirupati balaji temple: जम्‍मू में आज से श्रद्धालुओं के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर के कपाट खोल दिए जाएगें। उत्तर भारत में भगवान तिरुपति का यह पहला मंदिर है। मंदिर में आठ और छह फुट की भगवान वेंकटेश्वर की मूर्तियां प्रतिष्ठापित की गई हैं। मूर्ति के निर्माण में ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है। माजिन में निर्मित इस मंदिर का जम्‍मू-कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्हा आज उद्घाटन करेंगे। टीटीडी के चेयरमैन वाईवी सुब्बा रेड्डी ने पिछले महीने कहा था कि उन्होंने मंदिर निर्माण का काम करीब-करीब पूरा कर लिया है और मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए आठ जून से खोल दिया जाएगा।

आपको बता दें कि तिरुपति बालाजी का मंदिर सिद्दड़ा के मजीन गांव में 62 एकड़ भूमि पर 32 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। बुधवार को आंध्रपदेश से आए 45 के करीब विद्वानों द्वारा पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रों के साथ मूर्तियां प्रतिष्ठापित की गईं। इस दौरान काफी संख्या में भक्तजन पहुंचे थे। वीरवार को होने वाले धार्मिक कार्यक्रम के लिए मंदिर को रंगबिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया गया है।
बुधवार को वैदिक मंत्रों के बीच मंदिर में मूर्तियां प्रतिष्ठापित की गईं। इस मंदिर को तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर ही बनाया गया है। जम्मू शहर में ये धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। मां वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले भक्त अब जम्मू में तिरुपति बालाजी के दर्शन भी कर सकेंगे। इससे धार्मिक पर्यटन में वृद्धि के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

तिरुपति बालाजी मंदिर का निर्माण तिरुमाला तिरुपति देवस्थान बोर्ड द्वारा किया गया है। पहले चरण में भगवान बालाजी का मंदिर, पुजारियों व बोर्ड स्टाफ के लिए आवास, शौचालय व पार्किंग बनाई गई। दूसरे चरण में वेद पाठशाला, आध्यात्मिक केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं आंध्र प्रदेश के ही 50 से अधिक कारीगरों ने निर्माण किया है। जून 2021 में मंदिर का शिलान्यास किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *