बडगाम में पकड़े गए आतंकियों के मददगार, सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभि‍यान 

Terror Attack: सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के दौरान पुलिस बडगाम ने आतंकवादियों के दो मददगारों को पकड़ा है। जिनके नाम ताहिर अहमद और शब्बीर अहमद गनई हैं। खुफिया जानकारी के बाद मुताबिक इन दोनों को पकड़ा गया जिससे पता चला कि दोनों इस क्षेत्र में आतंकवादी संगठनों को सहायता प्रदान करने में शामिल थे। 

हिरासत में लिए गए शख्स आतंकवादी गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने में सहायक थे, जिसमें आवाजाही, आश्रय, रसद सहायता, और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में उनकी निरंतर भागीदारी, स्थानीय युवाओं को प्रतिबंधित (आतंकवादी) संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में भूमिका शामिल है। उनको हिरासत में लेने का मकसद जिले में आतंकवादी समर्थन नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

आतंकियों के घर मिट्टी में मिलाए

रविवार सुबह बांदीपोरा की नाज कॉलोनी में आतंकी जमील अहमद शीर गोजरी पुत्र अब्दुल अहद शीर गोजरी के दो मंजिला मकान को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के मुताकि बताया बया है कि जमील 2016 से सक्रिय है। उधर, वंडिना, जैनापोरा निवासी आतंकी अदनान शफी का भी घर ध्वस्त कर दिया गया है।

इससे पहले, सुरक्षाबलों ने दहशतगर्द संगठन लश्कर-ए-ताइबा के शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे समेत पांच और आतंकियों के घर गिरसए गए। दो दिन में सात आतंकियों व उनके मददगारों के घर जमींदोज हो चुके हैं। उधर, एनआईए की एक टीम पहले से पहलगाम में मौजूद है।

पूरी कश्मीर घाटी में 63 आतंकी ठिकानों पर छापेमारी

हमले के पश्‍चात से पूरी कश्मीर घाटी में 63 आतंकी ठिकानों पर छापे मारे गए और 1,500 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सिर्फ अनंतनाग से ही लगभग 175 संदिग्ध पकड़े हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीनगर समेत कई अन्य जगहों पर भी आतंकियों व उनके समर्थकों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारकर संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें तीन हिजबुल मुजाहिदीन, आठ लश्कर और तीन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।

पांच एके-47 राइफल के साथ गोलियों का जखीरा बरामद

आतंकियों ने बहुत ही कड़ी तैयारियों के साथ घुसपैठ की है। कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर में आतंकी ठिकाने से शनिवार को बरामद हुईं पांच एके-47 राइफलों, पिस्तौल और एके-47 व अमेरिकी एम-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल की गोलियों के जखीरे इसकी पुष्टि करते हैं। घुसपैठ करने वाले आतंकियों के पास बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद है।

छन्न अरोड़ियां में दिखे चार संदिग्ध

हीरानगर के राजबाग थाना के नजदीक छन्न अरोड़ियां में खेतों में गेहूं फसल की कटाई कर रही महिला के चार संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। शनिवार दोपहर करीब पौने दो बजे शुरू हुआ तलाशी अभियान देर रात तक जारी रहा।

सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

जानकारी के मुताबिक पुलिस एसओजी, सीआरपीएफ और सेना इलाके का चप्पा चप्पा छान रही है। तलाशी अभियान के तहत सेना पैदल जंगलों की छानबीन के साथ-साथ हवाई निगरानी के लिए कई ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने छन्न अरोड़ियां के साथ लगते जंगलों और नालों के अलावा, बासियां, दयोल, अमाला आदि इलाके के जंगलों को बारीकी से खंगाला कर रही है।

70 से 80 मीटर की दूरी पर देखे संदिग्ध

अश्विनी कुमार के बयान के मुताबिक, जब उस महिला ने गांव में बताया कि कुछ संदिग्धों को देखा है, तो वह अपने पिता और गांव के कुछ लोगों के साथ खेतों की तरफ आए। करीब 70 से 80 मीटर की दूरी पर वह लोग हमें दिखे। तीन लोग बैठे हुए देखा गया और पेड़ के पीछे छुपा हुआ था जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा उसका चेहरा सफेद था और छोटी-छोटी दाढ़ी दिखी। उन्होंने बाकी लोगों को आगे बढ़ने के लिए कहा लेकिन सब ने उन्हें पीछे आने को कह दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें :- PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! जल्‍द ही खाते में आ आयेगी 20वीं किस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *