lawrence vishnoi gang news: मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के बाबा उर्फ़ प्रदीप शुक्ला को गिरफ्तार किया है। प्रदीप आगरा की वाह तहसील का रहने है। आपको बता दें कि अक्टूबर 2022 में ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित कांच मिल इलाके के एक छात्र से दस लाख रुपये की फिरौती मांगने और उसके घर पर फायरिंग करने के मामले में यह वांटेड है। ग्वालियर पुलिस प्रदीप को राजस्थान के जयपुर से मंगलवार रात को तीन दिन की रिमांड पर ग्वालियर लाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रिमांड के दौरान ग्वालियर पुलिस को छात्र को धमकाने और उसके घर पर फायरिंग कराने के बारे में प्रदीप से पूछताछ करनी है। बता दें, प्रदीप को जयपुर पुलिस ने धमकाने और फायरिंग करने के एक मामले में दबिश के दौरान शार्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था।
बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में प्रदीप के एक पैर में दो गोलियां लगीं थीं, जिसके बाद वह लगड़ाकर या सहारा लेकर चलता है इसी कारण ग्वालियर पहुंचने के लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे को लगड़ाते हुए और पुलिसकर्मियों का सहारा लेकर चलते हुए देखा गया है, वहीं पुलिस ने इसके द्वारा टैरर टैक्स वसूली के ऑडियो और व्हाट्सएप चैट भी हासिल कर ली है, जिससे अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।