तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, कई यात्री घायल

Amritsar: घने कोहरे के कारण गुरुवार देर रात जयतीपुर-पठानकोट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना जयतीपुर के नजदीक गांव पाखरपुर स्थित पुल पर हुई, जहां यात्रियों से भरी एक बस और भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जबकि दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा.

कोहरे के कारण हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार बस बटाला से अमृतसर की ओर जा रही थी. बस चालक को आगे का दृश्य दिखाई नहीं दिया और तेज रफ्तार बस पीछे से भूसे से भरी ट्रॉली से जा टकराई. हादसे को लेकर सब-इंस्पेक्टर हरपाल सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाय दिया है, गनीमत है कि यात्रियों को मामूली चोट आईं. वहीं, इस बाबत जांच भी शुरू कर दी गई है.

12 से ज्यादा लोग जख्मी

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सफेद रंग की बस यात्रियों से भरी हुई पठानकोट से अमृतसर की तरफ जा रही थी. इस दौरान रास्ते में काफी धूंध थी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तत्काल नजदीकी निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर कुछ समय बाद यातायात को सुचारू कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-जम्मू कश्मीर में महसूस किये गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *