Rajasthan: राजस्थान मे चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सांडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. बोलेरो में सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाए गए, जिन्हें तत्काल नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गाड़ी में फंसे शवों को बमुश्किल निकाला
थानाधिकारी चौथमल ने बताया कि बोलेरो सांडवा से लालगढ़ (चूरू) की ओर जा रही थी, जबकि ट्रेलर नोखा (बीकानेर) से सांडवा की तरफ आ रहा था. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग वाहन में बुरी तरह फंस गए. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
मृतकों की पहचान
पुलिस जांच में मृतकों की पहचान हो गई है. मरने वालों में उमेद सिंह (55), प्रह्लाद सिंह (35), दलिप सिंह (25) सभी निवासी लालगढ़, राजू कंवर (40) निवासी श्यामसर (नागौर) और 60 वर्षीय नारायण राम का नाम शामिल हैं. जबकि घायलों को सांडवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया. मृतकों के शवों को सांडवा पीएचसी की मोर्चरी में रखा गया है.
ट्रेलर चालक मौके से फरार
हादसे के बाद ट्रेलर सड़क से नीचे उतर गया, जबकि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया. इस दर्दनाक हादसे में मदन सिंह ने अपनी पत्नी राजू कंवर और भाई प्रहलाद सिंह को खो दिया, जबकि स्वयं और उनका बेटा भैरों सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना पर सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें:-सलमान खान का 60वां बर्थडे सेलिब्रेशन, फार्महाउस पर लगा सितारों का मेला