आज 3061 परिवारों को मिलेंगी घरों की चाबियां, लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे सीएम योगी

आगरा। जिले में आज 3061 परिवारों के लिए अपना घर का सपना पूरा हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअल समारोह में उनका गृह प्रवेश कराएंगे। नए घर की चाबियां सौंपी जाएंगी। 15 ब्लॉक में गृह प्रवेश समारोह होगा। इस दौरान लाभार्थियों से सीएम वर्चुअल संवाद भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कच्चे घरों में रहने वाले लोगों के लिए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये मिलते हैं। 2015 से 2020 तक करीब पांच हजार आवास बन चुके हैं। बुधवार को और 3061 परिवारों को घर मिल जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन ने बताया कि प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष आवास निर्माण में आगरा टॉप-3 में शामिल है। 2020-21 में 3297 घरों का लक्ष्य था। जिसके सापेक्ष 3061 पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 3297 में सिर्फ 51 परिवार ऐसे हैं, जिन्हें तीसरी किश्त नहीं मिली। पहली व दूसरी किश्त में 50-50 हजार रुपये व तीसरी किश्त में 20 हजार रुपये का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *