Agra Accident Today: उत्तर प्रदेश आगरा जिले के पिनाहट के उमरैठा गांव में बारिश के कारण घर में हुई सीलन के चलते एक 300 साल पुरानी हवेली दमींदोज गई। जिसके मलबे के नीचे 10 से 12 लोगों के दबे होने की सूचना है। वहीं, बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक बच्ची समेत दो की लोगों की मौत भी हो गई है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
आपको बता दें कि यह घटना बासोनी थाना इलाके के गांव उमरैठा में हुई है। शुक्रवार को सीलन के चलते 300 साल पुरानी हवेली गिर गई। हवेली गिरने से एक दर्जन ग्रामीण दब गए हैं। एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हवेली के मलबे के नीचे दबे ग्रामीणों को निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई है। जेसीबी की मदद से मलबे में दबे ग्रामीणों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। पुलिस और ग्रामीण राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।