यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52 वां जन्मदिन आज, सीएम योगी ने दी बधाई

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें बड़े-बड़े नेताओं की तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं. कई नामचीन हस्तियों के साथ ही विपक्ष की तरफ से भी उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं मिल रही हैं. 

इसी बीच उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं वहीं अखिलेश यादव ने भी उनका धन्यवाद किया है.

सियासी तल्खी के बीच सौहार्द का संदेश देने की कोशिश

जन्मदिन और खास मौकों पर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई देकर सियासी तल्खी के बीच सौहार्द का संदेश देने की भी कई बार कोशिश की है. मिसाल के तौर पर, 2021 में योगी ने अखिलेश को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी थी, और अखिलेश ने भी उसी साल योगी को उनके जन्मदिन पर फोन किया था. इस बार भी योगी का ट्वीट और अखिलेश का जवाब सियासी तल्खी को थोड़ा कम कर सकता है. वैसे भी माना जाता है कि ऐसे मौके नेताओं को एक-दूसरे के प्रति नरमी दिखाने का मौका देते हैं, जो उनके समर्थकों को भी सकारात्मक संदेश देता है.

डिप्टी सीएम ने भी दी बधाई

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्हें एक्स पर लिखा, सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! उन्होंने आगे लिखा, भगवान प्रभु श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण और देवों के देव महादेव की कृपा से आपका स्वास्थ्य उत्तम और आप दीर्घायु हों.

अखिलेश यादव के बारे में कुछ जानकारी

अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को इटावा के सैफई कस्बे में सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के घर हुआ था. वहीं साल 1999 में उन्होंने डिंपल यादव से शादी की थी. उन्होंने अपनी पढ़ाई विदेश से पूरी करने के बाद भारतीय राजनीति में एंट्री मारी थी.

वहीं साल 2012 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण की. इसके साथ ही अखिलेश लगातार राजनीति में सक्रिय हो गए. मौजूदा समय में वह कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से सासंद हैं.

इसे भी पढ़ें:-Delhi: अब पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन, सरकार के इस फैसले पर क्या बोले दिल्लीवासी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *