यूपी के 50 जिलों में चिलचिलाती धूप ढाएगी कहर, IMD के अनुसार 42 के पार पहुंचेगा तापमान

lucknow : यूपी के मौसम में कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.  मौसम विज्ञान (IMD) विभाग ने आज कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने का संकेत दिया है. इसके साथ ही 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलेगी. पिछले दिनों कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान में काफी वृद्धि हुई है. इससे गर्मी में इजाफा हुआ है.

इन शहरों में आंधी की चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

लखनऊ में आज का मौसम

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. धूप खिलेगी. कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही रह सकती है. अधिकतम तापमान 40 जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का संकेत है.

वहीं शनिवार को भी राजधानी में मौसम साफ रहा था. तेज धूप से लोग गर्मी से परेशान रहे थे. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य था. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

वाराणसी में सबसे ज्यादा गर्मी

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र सबसे अधिक गर्म रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 42.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान मेरठ जिले में 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

सोमवार से बढ़ेगा तापमान

 मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि रविवार को यूपी के लगभग 26 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर 50 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. बिजली गिरने की भी संभावना है.

सोमवार से मौसम में और अधिक बदलाव होगा. ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान में 3 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी. जबकि कुछ शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में कई शहरों में अधिकतम तापमान 42 के पार भी पहुंच सकता है.

इसे भी पढ़ें: इंदौर के होलकर स्टेडियम के बाद अब बांबे अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *