दुनिया में बढ़ा भारत का सम्‍मान, सीएम योगी बोले- एक दशक पहले खुद को भारतीय कहने पर संकोच करते थें लोग

Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं. जहां उन्‍होंने रामलला का दर्शन किया और हनुमानगढ़ी के दर्शन भी किए. इस दौरान सीएम योगी ने महाराजा पैलेस राज सदन में दो दिनों तक चलने वाले साहित्य उत्सव टाइमलेस अयोध्या का शुभारंभ किया. सीएम योगी ने राज सदन में अशोक के वृक्ष को जल अर्पण कर टाइमलेस अयोध्या कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री योगी ने मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत आयोजित स्टार्टअप प्रदर्शनी का अवलोकन किया. साथ ही इस मौके पर उन्होंने युवाओं को 47 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया और उनसे उद्यम अपनाने की अपील की.

दुनिया में बढ़ा भारत का सम्‍मान

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में नए नेतृत्व के उदय के साथ ही अब दुनिया नये भारत की बात करने लगी है. उन्‍होंने कहा कि एक दशक पहले उत्तर प्रदेश और भारत के लोग दुनिया में कहीं जाते थे तो खुद को भारतीय कहने पर थोड़ा संकोच करते थे पर अब गर्व से खुद को भारतीय कहते हैं, क्योंकि दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है.

अब लोग गर्व से खुद को बताते है यूपी का नागरिक

अब यूपी के लोग कहीं बाहर जाने पर खुद को उत्तर प्रदेश का बताने पर संकोच करते थे पर अब वो गर्व से खुद को उत्तर प्रदेश का नागरिक बताते हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक बार यूरोप गया था और वहां पर घूमने निकला और एक टैक्सी पर बैठा. इस दौरान मुझे टैक्सी वाला भारत का निवासी लगा, तो मैंने पूछा कि कहां के हो तो उसने कहा पंजाब का. मैंने पूछा पंजाब में कहां से तो चुप हो गया… फिर बताया कि पाकिस्तान से हैं. उसने मुझे बताया कि भारत का बताने पर हम यहां पर सेफ महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि ये भारत की ताकत है.

इसे भी पढें:-

इंसान ही नहीं, पक्षियों की भी भाषा समझने वाला गौरवपूर्ण सांस्‍कृति देश है भारत: पद्मश्री अशोक भगत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *