Employment Fair : कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग ने इस साल पहली बार आईटीआई में होने वाले कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी किया है। जिस दौरान जिला व मंडल के आईटीआई में हर महीने रोजगार मेला लगेगा। इसके लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। विभाग की ओर से जारी किया गया है कि साल भर में कार्यक्रम कैलेंडर के मुताबिक हर महीने की 21 तारीख को रोजगार व 30 तारीख को अप्रेंटिसशिप मेले लगेगा।
जिलें व मंडल प्रमुख आईटीआई में होंगे मेले
यह मेले जिलों व मंडल के प्रमुख आईटीआई में होंगे। इसमें जिला व मंडल के सभी छात्र शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही जिला, मंडल व राज्य स्तर पर हुनर हॉट का भी आयोजन होगा। अप्रैल 2026 में होने वाले इन हुनर हॉट के माध्यम से युवाओं के नवाचारों का प्रदर्शन होगा। इसके माध्यम से उनकी नवाचार की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास होगा।
अच्छे नवाचारियों को मिलेगा पुरस्कार
अच्छे नवाचारी युवाओं को पुरस्कार भी दिया जाएगा। विभाग ने कैलेंडर जारी करते हुए कहा, अधिकारियों ने निर्धारित कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं। हम आपको बता दें कि, विभाग का युवाओं के रोजगार व उनके कौशल विकास पर खास फोकस है। इसी बीच विभाग ने हाल ही में 27000 युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एमओयू भी किया है। अब इसे धरातल पर उतारने के लिए काम तेज किया गया है।
इसे भी पढ़ें :- कूटनीतिक जीत: भारत अपने उद्देश्य में सफल, कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान की फजीहत