यूपी: इस महीने में लगाएं जाएंगे 35 करोड़ पेड़, विभागीय मंत्रियों को न्यूनतम 50 करोड़ पौधों की नर्सरी तैयार करने के निर्देश

UP : सीएम योगी ने कहा कि पौधों के नर्सरी तैयार करने के लिए 2030 तक प्रदेश के हरित आवरण को 20 प्रतिशत तक ले जाना है। हमारा लक्ष्य तभी पूरा होगा जब पौधरोपण जनांदोलन का स्वरूप ले। सीएम ने सख्‍त निर्देश दिए, 1 से 7 जुलाई के बीच पौधरोपण अभियान पूरी तैयारी के साथ संचालित किया जाए। 2025 में कुल 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।

प्रत्‍येक परिवार को सहजन का पौधा देने को निर्णय 

सीएम योगी ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कामकाज की समीक्षा की। कहना कहना है कि विभागीय मंत्रियों को न्यूनतम 50 करोड़ पौधों की नर्सरी तैयार रखने के निर्देश दिए। पीएम व सीएम आवास योजनाओं के सभी लाभार्थियों और जीरो पॉवर्टी की श्रेणी में चिह्नित प्रत्येक परिवार को सहजन का पौधा दिया जाए।

पीएम ने बैठक में कहा कि प्रदेश में नदी पुनरुद्धार अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके दौरान राज्य की प्रमुख नदियों के दोनों किनारों पर पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही सभी निर्माणाधीन, प्रस्तावित और चालू एक्सप्रेसवे के दोनों ओर की खाली भूमि पर पौधरोपण कराया जाएगा।

हर गांव में एक ग्राम वन की स्थापना

सीएम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में जैव विविधता रजिस्टर तैयार कराया जाए। ग्रीन चौपाल का आयोजन करके पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली को अपनाने, कृषि वानिकी व टिकाऊ कृषि मॉडल को प्रोत्साहित करने और पारंपरिक पर्यावरणीय ज्ञान को पुनर्स्थापित करने के प्रयास हों। सीएम का कहना है कि वन सेवा के सभी संवर्गों में जो जगह खाली हो वहां पौधे लगाया जाए। यदि कहीं नीतिगत अड़चन हो, तो तत्काल सीएम कार्यालय को अवगत कराया जाए।

ठेकेदार चयन की प्रक्रिया अगले सप्ताह पूरा करने का आदेश

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में निर्माणाधीन कुकरैल नाइट सफारी के लिए ठेकेदार चयन की प्रक्रिया अगले एक सप्ताह में पूरा करने के कहा। वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय की अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि इसका भवन इसकी मूल थीम के अनुरूप हो और यह संस्थान विभागीय प्रशिक्षण, शोध व नवाचार का केंद्र बने।

 इसे भी पढ़ें :- Operation Sindoor: विदेश मंत्री एस जयशंकर पर राहुल के आरोप के बीच DGMO का बड़ा बयान, कहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *