UP: कल यूपी के इन जिलों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्‍कूल कॉलेजों में नहीं होगा कोई काम  

UP Holiday: यूपी के नौ सीटों पर बुधवार यानी 20 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव होना है, ऐसे में इस दिन इन जिलों में स्कूल-कॉलेज समेत सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है. ये छुट्टी सिर्फ उन्हीं नौ जिलों में रहने वाली है जिन पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. ताकि वोटर्स अपने वोट आसानी से डाल सके. 

इस मामले को लेकर सभी संबंधित विभागों को आदेश जारी कर दिए गया हैं. ऐसे में जिन लोगों की चुनावों में ड्यूटी लगी है या फिर वो किसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े उनके अलावा सभी लोगों को सामान्य कार्यों से अलग रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वो अपने मतदान क्षेत्र में वोट डाल सकें और ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो सके. इतना ही नहीं, इस दिन इन जिलों में शराब की दुकानें भी बंद रखने का आदेश दिया है, जिससे वोटिंग प्रभावित न हो सके.

इन नौ जिलों में रहेंगी छुट्टी

बता दें कि 20 नवंबर को यूपी के गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, मीरापुर, करहल, फूलपुर, मझवां, सीसामऊ और कटेहरी सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जिसके मद्देनजर गाजियाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, फूलपुर, मझवां, कानपुर शहर और अंबेडकर नगर में छुट्टी रहेगी. जबकि बाकी के जिलों में जस के तस काम जारी रहेगा. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी हवा में बढ़े प्रदूषण का स्तर स्कूल बंद रहेंगे. इन जिलों में 23 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. 

इसे भी पढें:- UP By-Election: उपचुनाव के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, मतदान के समय रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे सीएम योगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *