UP News: लखीमपुर खीरी दौरे पर जायेंगे सीएम योगी, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्‍त

Up News मुख्यमंत्री योगी लखीमपुर खीरी में के पलिया के मामले लेकर अधिकारी सख्‍त अलर्ट मोड पर हैं। वहीं जनसभा व शारदा नदी में चल रहे ड्रेजिंग कार्य के निरीक्षण के मामले को लेकर तैयारियां चल रही हैुं। इसी दौरान पुलिस की निगहबानी के बीच जनसभा स्थल के पास ही हेलिपैड बनाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी शनिवार को पलिया में शारदा नदी के पास बने जनसभा स्थल पर आयेंगे। इसके पश्‍चात वह कार से शारदा नदी में चल रहे ड्रेजिंग कार्य का पूर्ण रूप से निरीक्षण के बाद जनता को अपने वचनों से संबोधित करेंगे। इसी दौरान दुधवा में अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। 

मुख्यमंत्री के आने पर शारदा नदी के पास ही हेलिपैड बनाया गया है। लैंडिग के सुरक्षा के लिए जमीन को समतल करके ईंट बिछाई गई है। जिससे कि धूल न उड़े और लैंडिंग में भी कोई बाधा न आए। इसके अलावा हेलिपैड के नजदीक ही जनसभा स्थल है। कार्यक्रम स्थल पर अफसर कर्मचारी देर शाम तक कार्य करते दिखाई दिए।

भारी पुलिस फोर्स होगी तैनात

मुख्यमंत्री के आने पर कार्यक्रम को लेकर उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स की ड्यूटी भी लगाई गई है। पीएसी की कई गाड़ियां यहां पहुंच चुकी हैं और उनके पुलिसकर्मी शहर के बलदेव वैदिक इंटर कालेज में रुके हुए हैं। आसपास के सभी जिलों के भी पुलिस बुलाई गई है। हेली पैड के साथ ही  दुधवा जाने वाले रास्‍ते पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।

वाहन के लिए होगा रुट डायवर्ट

लखीमपुर, मैलानी, भीरा से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर लखीमपुर से आने वाले वाहन निघासन होकर ही पलिया आ सकेंगे और गौरीफंटा से आने वाले वाहनों को डिगनिया तिराहे पर रोका जाएगा। इसी दौरान कुछ वाहनों को सुबह नौ बजे व कुछ वाहनों को 11 बजे ही रोक दिया जाएगा। चंदनचौकी से आने वाले वाहनों को कोठी तिराहे पर रोक जाएगा। कम वजन वाले वाहनों को रोकने का कार्य पुलिस सुबह नौ बजे से शुरू कर देगी।  

शारदा पुल के पास मोड़ पर बनाई जा रही पार्किंग

पुलिस अधि‍कारियों के द्वारा पलिया से शारदा पुल जाने वाले मोड़ पर पार्किंग बनाई गई है। इस पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा करके करीब एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर सीएम की सभा में जाने की अनुमति दी जाएगी। पुलिसकर्मियों  को दोनों तरफ से ब्लाक किया जाएगा और कोई भी वाहन सभा व निरीक्षण के दौरान वहां से नहीं गुजरेगा। इसी दौरान अधिकारियों के  लिए वाहन खड़ा करने के लिए अलग से पार्किंग बनाई जायेगी।

तीन तरफ से बनाया रास्ता

शारदा नदी के पार एक खेत में तीन तरफ से रास्‍ते को बनाया गया है जो जनसभा स्‍थल को ज सके। मिट्टी व बालू से रास्तों की मरम्‍मत की गई और उस पर से रोलर चलाकर उनको बराबर किया गया। ताकि इसपर से चार पहिया वाहन आसानी से निकल सके। 

इसे भी पढ़ें :- Varanasi : विश्वनाथ धाम में एंटी ड्रोन सिस्टम ने मार गिराया ड्रोन, संदिग्‍ध के खि‍लाफ होगी बड़ी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *