UP: ‘निवेश मतलब उत्‍तर प्रदेश’ कल्कि धाम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में बोले सीएम योगी  

UP: यूपी के संभल जिले में आज कल्कि मंदिर का भूमि पूजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से न केवल देश के विकास को गति मिलेगी बल्कि 34 लाख से अधिक रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. आज यूपी सुशासन और विकास से पहचान बना रहा है. उन्‍होंने कहा कि आज लोग भी कहने लगे है कि निवेश मतलब उत्‍तर प्रदेश.    

 सीएम योगी ने कहा कि आज भारत के पास ऐसा नेतृत्व है जो भारत को समझता भी है और विश्‍व में उसका स्‍थान भी दिलवाता है. आज आजादी के बाद पहली बार 140 करोड़ की आबादी का भारत महसूस कर रहा है कि सीमाएं सुरक्षित हैं तो देश के अंदर मौजूद हर वर्ग खुद को सुरक्षित है. उन्‍होंने कहा कि संभल की कृषि, कारीगरी और हस्‍तशिल्‍प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया है. वन डिसिट्रक्‍ट, वन प्रोडक्‍ट के माध्‍यम से हम चीन जैसे देशों को भी टक्‍कर दे रहे हैं.

‘पहले जो असंभव था, आज संभव हुआ’

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि भारत में जो पहले असंभव माना जाता था, आज वो संभव हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र नई समृद्धियों को प्राप्त कर रहा है. आज यहां आस्था का सम्मान और आजीविका की गारंटी दोनों ही है. इससे पहले की सरकारों ने न तो आस्था का सम्मान किया और ना ही आजीविका दी.

और पढ़े:-ICG Assistant Commandant: कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर आवेदन आज से शुरू, जानिए आवश्‍यक योग्‍यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *