सुल्तानपुर डकैती कांड: एनकाउंटर में मारा गया एक और बदमाश, एक लाख का इनामी था अनुज

UP News: यूपी के सुल्तानपुर जिले के भारत ज्वैलर्स की दुकान में डकैती डालने वाले एक और बदमाश को एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. दरअसल, यूपी पुलिस की एसटीएफ और डकैती से संबंधित अभियुक्तों के बीच  उन्नाव जिले में अचलगंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक लाभ कि इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ की टीम ने मार गिराया. वहीं, अनुज का साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया.  

कैसे हुआ एनकाउंटर?

जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज और उसके साथी के साथ लखनऊ की एसटीएफ की टीम की मुठभेड़ उन्नाव-रायबरेली हाईवे से पांच सौ मीटर दूर अचलगंज-कोल्हुआ मार्ग पर सोमवार सुबह हुई. एनकाउंटर में बदमाश अनुज घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. अनुज को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में अनुज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर गया.

एक लाख का इनामिया था अनुज

पुलिस ने बताया है कि अनुज प्रताप सिंह एक लाख का इनामिया था. अभियुक्त के कब्जे से 02 पिस्टल 32 बोर, 07 खोखा कारतूस, 03 जिन्दा कारतूस, जिसमें 01 कारतूस चैम्बर व 02 कारतूस मैगजीन में तथा एक बैग जिसमें लगभग 4 किलोग्राम चांदी व दो में से एक पिस्टल बैग से बरामद किया गया. जिला फील्ट यूनिट की टीम एवं थाना अचलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. घायल बदमाश अनुज प्रताप सिंह, पुत्र धर्मराज सिंह निवासी ग्राम जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी का था.

लूट का माल हो चुका रिकवर

कुछ ही दिनों पहले पुलिस की टीम ने इस लूट के मामले में डकैतों के पास से लूट से ज्यादा सामान रिकवर कर लिया है. मास्टरमाइंड की निशानदेही पर 4 इनामी बदमाशों को अरेस्‍ट किया गया है. लूट का सारा सामान बरामद कर लिया गया है, जिसमें सवा दो किलो सोना, 20 किलो चांदी और कैश भी बरामद किया गया है. पकड़े गए चारों आरोपी दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अरविन्द यादव और विनय शुक्ला के पास से गहने और कैश रिकवर किए गए हैं.  वहीं मास्टरमाइंड विपिन सिंह ने वारदात के अगले ही दिन आत्‍मसमर्पण कर दिया था. बता दें कि इससे पहले मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ था.

ये भी पढ़ें :- चंद्रयान-3, गगनयान के बाद अब शुक्र ग्रह पर है इसरो की नजर, जानिए क्या है इसका कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *