आज से UPCATET 2024 करेक्‍शन विंडो सक्रिय, यहां से करें संशोधन

UPCATET 2024: एसवीपी कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ ने UPCATET 2024 आवेदन पत्र सुधार विंडो खोल दी है. जो उम्‍मीदवार आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upcatet.org. के माध्यम से सुधार कर सकते हैं. करेक्‍शन विंडो 18 मई 2024 को शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. UPCATET 2024 परीक्षा 11 और 12 जून को आयोजित होने वाली है. उम्मीदवार 27 मई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इस दिन आएगा रिजल्ट 

यूपी संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा परिणाम 22 जून 2024 को घोषित होगा. यूपीसीएटीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया 27 जून से शुरू की जाएगी. यूपीसीएटीईटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होता है.

भाग लेने वाले विश्वविद्यालय

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के अलावा UPCATET के जरिए योग्य उम्मीदवार बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, चंद्र शेखर आजाद विश्वविद्यालय और महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सहित उत्‍तर प्रदेश के कुल 5 कृषि यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकते हैं.  

ये भी पढ़ें :- SBI Q4 Results: 18.18 प्रतिशत बढ़ा एसबीआई का मुनाफा, 13.70 रुपये के लाभांश का किया ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *