PM Modi Uttrakhand Visit: उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी के दौरे पर है. जहां उन्होंने मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती का लुत्फ भी उठाया और फिर हर्षिल में ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.
माणा गांव में हुई दुर्घटना पर PM ने जताया दुख
उत्तरकाशी दौरे के दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. संबोधन के शुरुआत में उन्होंने माणा गांव में हुई दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मैं माणा गांव में कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करता हूं. मैं दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. संकट की इस घड़ी में देश ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौसला मिला है.’
आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी हमारी देवभूमि
उन्होंने आगे देवभूमि को आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा हुआ बताया. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की ये भूमि, हमारी देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी हुई है. चारों धामों और अनंत तीर्थों से धन्य, जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन स्थल पर आज एक बार फिर आकर और आप सभी से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं.
‘उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे‘
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे हैं. जिन आकांक्षाओं के साथ उत्तराखंड का जन्म हुआ था, उत्तराखंड के विकास के लिए हमने जो संकल्प लिए थे, वह संकल्प आज नई सफलताओं की ओर बढ़ते हुए सिद्ध हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शीतकालीन पर्यटन इस दिशा में एक और बड़ा महत्वपूर्ण कदम है, इसके माध्यम से उत्तराखंड की आर्थिक संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी, मैं इसके लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई देता हूं. उत्तराखंड के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपने पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाएं, इसे बारहमासी, 365 दिन बनाएं. मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी मौसम हो, कोई ऑफ-सीजन नहीं होना चाहिए. हर मौसम में पर्यटन चालू रहना चाहिए.
इसे भी पढें:- UP: प्रदेश में महापुरुषों के नाम शुरू होंगी दस योजनाएं, जानिए किन किन लोगों को होगा फायदा