Uttarakhand News: उत्तराखंड़ में हुई बर्फबारी ने हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगा दी है। इस बर्फबारी के चलते गुरुद्वारे के सेवादारों ने हेमकुंड आस्था पथ पर पड़ी बर्फ को साफ करने का अभियान चलाया। बता दें कि हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए 27 मई तक ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए अब तक 62 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
तीर्थयात्रियों को आनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू होने के समय से लगातार मौसम खराब चल रहा है। आगामी दो-तीन दिन तक मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए सरकार ने हेमकुंड साहिब की यात्रा के पंजीकरण पर रोक लगा दिया है। हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू हुई है। यात्रा से ठीक पहले हेमकुंड साहिब के पैदल मार्ग से बर्फ हटाई गई थी। वहीं इससे पहले भी केदारनाथ धाम यात्रा पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 25 मई तक रोक लगाई गई थी। लेकिन बिना पंजीकरण आने वाले तीर्थयात्रियों को ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा दी जा रही थी। लेकिन अब 26 मई से केदारनाथ धाम करने वाले यात्री ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।