अयोध्या। राष्ट्रपति के आगमन पर उनके स्वागत और सुरक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर वाटरप्रूफ पंडाल, वीआईपी वाहनों की पार्किंग स्थल के साथ-साथ रेल पटरियों के रंगरोगन का काम भी अंतिम चरण में पहुंच गया है। वहीं, सुरक्षा को लेकर आरपीएफ, जीआरपी व सिविल पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा लखनऊ से अयोध्या रेलवे ट्रैक का रनिंग ट्रायल किया गया। ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस की एक बोगी में सवार अधिकारियों ने इस रूट की रेलवे लाइन, रेलवे क्रॉसिंगों, रेलवे स्टेशनों आदि को चेक किया। इसके साथ ही अयोध्या रेलवे स्टेशन पर तैनात होने वाले सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफ कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस से शुक्रवार को आरपीएफ, जीआरपी व सिविल पुलिस के अधिकारियों की एक टीम दोपहर 12 बजे अयोध्या पहुंची। इस टीम ने लखनऊ से अयोध्या तक रेलवे ट्रैक का रनिंग ट्रायल किया। इस दौरान लखनऊ, बाराबंकी व अयोध्या जनपद में रेल ट्रैक व क्रॉसिंगों के किनारे फोर्स तैनात कर उनकी निगरानी की गई। रेलवे क्रॉसिंगों पर दोनों तरफ सौ-सौ मीटी दूरी तक यातायात प्रतिबंध कर डेमो किया गया। इस दौरान कुछ स्थानों पर सामान्य लोग क्रॉसिंग के पास खड़े दिखाई पड़े, ट्रायल कर रहे अधिकारियों ने उन्हें वहां से हटाने के निर्देश दिए। टीम द्वारा ट्रायल के दौरान पाई गई कमियों को लेकर संबंधित जिले के अधिकारियों को रिपोर्ट भी दी गई, जिसमें कमियों को सुधारने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा अधिकारियों की एक टीम ने रास्ते में पड़ रहे सभी रेल ओवरब्रिज, गोमती नदी ब्रिज की भी निरीक्षण किया, यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को प्रेसिडेंशियल ट्रेन के गुजरने के दौरान किए जाने वाले व्यवहार के बारे में भी जानकारी दी। टीम में शामिल सहारनपुर के सीओ डॉ. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि इस रनिंग ट्रायल का उद्देश्य रेलवे ट्रैक, स्टेशन, रेलवे क्रॉसिंगों की सुरक्षा इंतजाम को परखना था। इस दौरान सभी प्वांइटों पर सुरक्षा बलों को तैनात कर पूर्वाभ्यास किया। बताया कि लखनऊ से ट्रायल शुरू कर अयोध्या में खत्म किया गया। इस दौरान पाई गई कमियों को संबंधित जिले के अधिकारियों को दूर करने के लिए कहा गया है। इस दौरान सीओ अयोध्या राजेश राय, आरपीएफ के निरीक्षक एमके राय, अयोध्या कोतवाल अशोक सिंह, यातायात निरीक्षक राम राघव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुमित शर्मा भी अयोध्या पहुंच गए।