कल से पीएचडी अंतिम वर्ष के सभी छात्रों के लिए खुलेगा जेएनयू कैंपस

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस करीब छह महीनों (अप्रैल से बंद) के बाद सोमवार से दोबारा खुलने जा रहा है। कैंपस को चरणबद्ध तरीके से खोलने के फैसले के तहत पहले चरण में पीएचडी अंतिम वर्ष के सभी छात्रों के लिए विभाग और लाइब्रेरी व लैब के दरवाजे खुल रहे हैं। हालांकि कैंपस गेट पर एंट्री के लिए छात्रों को 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जेएनयू सिक्योरिटी को दिखाने पर एंट्री मिलेगी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों के छात्रों, शिक्षकों व कर्मियों के कैंपस आने पर रोक रहेगी। मॉस्क पहनना अनिवार्य रहेगा। यदि कोई कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई, जुर्माने के अलावा आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) 166 समेत अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जेएनयू प्रबंधन ने शनिवार देर शाम 6 सितंबर से पहले चरण के तहत कैंपस खोलने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें लिखा है कि पीएचडी प्रोग्राम के अंतिम वर्ष के छात्र, खासकर जिन्हें 31 दिसंबर 2021 को अपनी थीसिस जमा करनी है, उनके लिए सोमवार से कैंपस खोला जा रहा है। इसमें हॉस्टल और स्थानीय सभी शोधार्थियों को आने की अनुमति होगी। कोविड नियमों का पालन करने के लिए छात्रों को स्वयं सत्यापित पत्र भी भरकर देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *