नई दिल्ली। दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में अभी और बारिश होगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 11, 12 और 13 अक्टूबर को केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं कर्नाटक के तटीय इलाकों में 11 से 13 अक्टूबर तक और उत्तर में अंदरुनी इलाकों में 10, 12 और 13 अक्टूबर को भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा रायासीमा में भी 14 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाके भी बारिश से सराबोर हो सकते हैं। गोवा और कोंकण में भी अगले हफ्ते यानी 11 अक्टूबर से बारिश हो सकती है। वहीं मध्य महाराष्ट्र में 10 और 11 अक्टूबर को बारिश के आसार हैं। वहीं कर्नाटक के तटीय इलाकों में 11 से 13 अक्टूबर तक और अंदरुनी इलाकों में 10 और 13 अक्तूबर को भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा रायासीमा में भी 14 अक्तूबर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाके भी बारिश से सराबोर हो सकते हैं। गोवा और कोंकण में भी अगले हफ्ते यानी 11 अक्टूबर से बारिश हो सकती है। वहीं मध्य महाराष्ट्र में 10 और 11 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है केरल में तिरुअनंतपुरम, कोल्लम , पठनमथिट्टा, अलापुझा , कोट्टायम, अर्नाकुलम और इडुक्की में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।