New Year 2025: नए साल के पहले दिन इन संकेतों का दिखना होता है बेहद शुभ, बनी रहेगी सुख-समृद्धि  

New Year 2025 Auspicious Sign: साल 2025 की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही बाकी है. ऐसे में लगभग सभी लोगों का यही मानना है कि ये साल चाहें जैसा भी रहा हो लेकिन आने वाला साल अच्छा हो. हालांकि यह साल आपके लिए कितना अच्‍छा रहने वाला है, इसके बारे में तो कोई सटिक नहीं बता सकता, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत के बारे में बताने जा  रहे है, जो आपके लिए नए साल में खुशियों के आगमन की ओर इशारा करते है, तो देर किस बात की, चलिए जानते है उन संकेतों के बारे में…

New Year 2025 Auspicious Sign: नए साल के लिए शुभ संकेत

घर की चौखट पर बछड़े के साथ गाय का दिखना

साल 2025 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को घर की चौखट पर बछड़े के साथ गाय का दिखना शुभ संकेत माना जाता है. मान्‍यता है कि इससे सालभर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

शंख बजने की आवाज सुनाई देना

1 जनवरी यानी बुधवार को मंदिर या किसी के घर से शंख बजने की आवाज सुनाई दे तो ये अति शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि शंख की आवाज सुनाई देने से आने वाले समय अच्छा गुजरेगा, कार्य सफल होंगे.

किसी धार्मिक अनुष्ठान का निमंत्रण मिलना

वहीं, साल 2025 के पहले दिन घर में किसी धार्मिक अनुष्ठान, विवाह या कोई पूजा का निमंत्रण आए, जो ये शुभ फलदायी होता है. ऐसी मान्यता है इससे घर में सुख, समृद्धि आती है.

घर में पक्षी का घोंसला बनाना

साल के पहले दिन घर या आंगन में कोई पक्षी घोंसला बन ले तो ये अति शुभ होता है. माना जाता है कि ये संकेत का मतलब है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी, सौभाग्य प्राप्त होता है.

इन चीजों का दान करना

इस बार नए साल यानी 2025 के पहले दिन बुधवार का दिन है, ऐसे में इस दिन हरे रंग के फल, कपड़े, चारा, सब्जी या अन्य वस्तुएं दान दें. मान्‍यता है कि ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और बुद्धि और वाणी दोष खत्म होता है.

इष्ट देवता के दर्शन करना

वही, साल के पहले दिन बुधवार का दिन गणपति जी का दिन होता है. ऐसे में आपको इस दिन भगवान गणेश या अपने इष्ट देवता के दर्शन करना चाहिए. मान्यता है इससे नौकरी-कारोबार में सफलता का आशीर्वाद मिलता है.जीवन में सुख आता है.

इसे भी पढें:- न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्‍ट है पटना के आसपास की ये जगहें, इस बार घूमने का बनाएं प्‍लान





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *